RRB Group D Result 2018-19: जल्द जारी होगा रिजल्ट, जानिए हर डिटेल और अपडेट

RRB Group D Result 2018-19: जल्द जारी होगा रिजल्ट, जानिए हर डिटेल और अपडेट

नई दिल्ली: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) जल्द ही ग्रुप डी के पदों पर हुई परीक्षा का रिजल्ट (RRB Group D Result) जारी कर देगा. ग्रुप डी का रिजल्ट (RRB Group D Result) फरवरी में जारी कर दिया जाएगा. आरआरबी के वरिष्ठ अधिकारी ने NDTV को बताया,''ग्रुप डी का रिजल्ट 28 फरवरी तक जारी कर दिया जाएगा. ग्रुप डी के रिजल्ट (RRB Result) से 2-3 दिन पहले हम एक नोटिफिकेशन जारी करेगा जिसमें रिजल्ट (RRB Group D Result 2019) जारी होने की तारीख दी गई होगी.'' बता दें कि 28 फरवरी तक के हिसाब से इस महीने जल्द ही रिजल्ट जारी किया जाएगा. खास बात यह कि ग्रुप डी का रिजल्ट एक दम से किसी भी समय जारी नहीं किया जाना है. रिजल्ट (RRB D Result) से पहले एक नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा, जिसमें रिजल्ट (RRB Result 2019) जारी होने की तारीख होगी. ऐसे में उम्मीदवारों को फिक्र करने की जरूरत नहीं है. उम्मीदवार बस अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर विजिट करते रहें. रिजल्ट से संबंधित हर जानकारी हम आपको सबसे पहले देते रहेंगे. बता दें कि ग्रुप डी की परीक्षा का रिजल्ट (Group D Result) आरआरबी की सभी वेबसाइट्स पर जारी किया जाएगा.


लेकिन उम्मीदवार अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट (RRB Website) पर जाकर ही अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को लॉग इन करना होगा. लॉग इन करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि की जरूरत होगी.  ग्रुप डी की परीक्षा (RRB Group D Exam) 17 सितंबर से 17 दिसंबर तक आयोजित की गई थी.  इस परीक्षा में 1 करोड़ 17 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था.  पहले स्टेज की सीबीटी में पास होने वाले उम्मीदवारों को दूसरे स्टेज की शारीरिक दक्षता परीक्षा (RRB PET) में भाग लेने का मौका मिलेगा. दूसरे स्टेज की परीक्षा के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा. शारीरिक दक्षता परीक्षा में पास होने वालों को ही  डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. अंत में मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा.

फेल होने पर क्या करें?
अगर आप ग्रुप डी (RRB Group D) की परीक्षा में फेल हो जाते हैं तो आने वाली वैकेंसी के लिए आवेदन करें. रेलवे ने RRB NTPC का विज्ञापन जारी कर दिया है. ये विज्ञापन Employement News के 23 फरवरी - 1 मार्च के एडिशन में जारी किया गया है. रेलवे कुल 1 लाख 30 हजार पदों पर भर्तियां करेगा. ऐसे में जिन उम्मीदवारों को ग्रुप डी परीक्षा में असफलता हाथ लगी है, वे इस बंपर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि RRB NTPC के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 28 फरवरी 2019 से शुरू होगी. NTPC के अलावा Para-Medical Staff, मिनिस्ट्रियल और आइसोलेटेड कैटेगरी और लेवल 1 के पदों पर भर्ती की जाएगी. इन सभी कैटेगरी के लिए अलग-अलग दिन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी.

RRB Group D Result 2018-19 ऐसे कर पाएंगे चेक

0
टिप्पणियां
स्टेप 1: रिजल्ट चेक करने के लिए अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए CEN 2 Group D Result के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉग इन करें.
स्टेप 4: रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.

स्टेप 5: भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले सकते हैं.

RRB Result 2019
NAME, WEBSITE AND E-MAIL.ID OF OTHER RAILWAY RECRUITMENT BOARDS

Name of Board.                     Website

Ahmedabad.        www.rrbahmedabad.gov.in
Ajmer.                   www.rrbajmer.gov.in
Allahabad.            www.rrbald.gov.in
Bangalore.           www.rrbbnc.gov.in
Bhopal.                 www.rrbbhopal.gov.in
Bhubaneswar.     www.rrbbbs.gov.in
Chandigarh.         www.rrbcdg.gov.in
Chennai.               www.rrbchennai.gov.in
Gorakhpur.           www.rrbgkp.gov.in
Guwahati.            www.rrbguwahati.gov.in
Jammu &
Srinagar                www.rrbjammu.nic.in

Kolkata.                www.rrbkolkata.gov.in
Malda.                   www.rrbmalda.gov.in
Mumbai.               www.rrbmumbai.gov.in
Patna.                   www.rrbpatna.gov.in
Ranchi.                 www.rrbranchi.gov.in
Secunderabad.
                              www.rrbsecunderabad.nic.in

Thiruvananthapuram
                     www.rrbthiruvananthapuram.gov.in

Siliguri.                  www.rrbsiliguri.org
Muzaffarpur.        www.rrbmuzaffarpur.gov.in
Bilaspur.                www.rrbbilaspur.gov.in

No comments:

Post a Comment

Featured Post

Top 12 Best Hollywood Movies About Outer Space And Planets

Top 12 Best Hollywood Movies About Outer Space And Planets Hollywood is famous for its Science Fiction genre movies added with revolutionar...

Popular Posts